clash between two groups after the kidnapping of a girl, fire in house and vehicles
आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के खंदौरी के सैमरा गांव में नौवीं की छात्रा के अपहरण के बाद बवाल हो गया। गुस्साए 200 लोगों ने समुदाय विशेष के दुकानदारों पर हमला बोल दिया। बलवाइयों ने 15 दुकानों में आग लगाते हुए छह घरों में जमकर तोड़फोड़ की। मीडियो रिपोर्ट्स के अनुसार, ये बवाल वहां खड़े चार पुलिसकर्मियों की आंखों के सामने हुआ, इस दौरान वे मूकदर्शक बने रहे। घटना का सूचना के बाद तीन थानों की पुलिसफोर्स मौके पर पहुंच गई और स्थिति को नियंत्रित किया।