Uddhav Thackeray के बिगड़े बोल, Mani Shankar Aiyar को चप्पल से मारने की बात कही | वनइंडिया हिंदी

Views 491

Uddhav Thackeray slams Mani Shankar Aiyar, says he will beat Manishankar Aiyar with chappal. Shiv Sena chief Uddhav Thackeray again in controversy after he said Mani Shankar Aiyar should be beaten with shoes for showing disrespect to Veer Savarkar.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर पर शिवसेना ने तीखा हमला किया है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर पर विवादित बयान दिया है...शिवसेना मुखिया उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को कहा का अगर मणिशंकर अय्यर मेरे सामने होते तो उन्हें चप्पल से मारता। हिंदू महासभा के नेता और स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर पर लिखी किताब को लेकर आयोजित कार्यक्रम में ठाकरे ने अय्यर पर जमकर हमला बोला। ठाकरे ने यह बयान 2018 में अय्यर द्वारा सावरकर पर दिए गए बयान पर दिया है। अय्यर ने आरोप लगाया था कि सावरकर ने हिंदुत्व शब्द को उछालकर समाज को धर्म के आधार पर बांटने का काम किया था। यही नहीं अय्यर ने कहा थता कि देश का बंटवारा मोहम्मद अली जिन्ना ने नहीं बल्कि सावरकर की वजह से हुआ था, उन्होंने टू स्टेट थ्योरी दी थी।

#UddhavThackeray #ManishankarAiyar #ShivSena

Share This Video


Download

  
Report form