After the first T20I was washed out in Dharamsala, the action now shifts to Mohali for the second T20I and for Virat Kohli, this is an opportunity to try out new combinations. He has already said that the younger players coming into the side will have to take advantage of the limited opportunities they will be getting in the near future as the team builds for the T20 World Cup.India blanked West Indies 3-0 in their last T20 assignment. The squad has remained the same barring the return of all-rounder Hardik Pandya in place of Bhuvneshwar Kumar, who has been given a break. Here’s India’s Predicted XI for the 1st T20I against South Africa.
भारत व साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच बारिश की वजह से रद कर दिया गया। अब टीम इंडिया को अगला मैच मेहमान टीम के खिलाफ मोहाली में खेलना है। मोहाली के आईएस ब्रिंद्रा पीसीए स्टेडियम में 18 सितंबर को होने वाले इस मैच में बारिश का अनुमान महज 5 से 10 फीसदी है यानी ये मुकाबला पूरा खेला जाएगा। मोहाली में हमेशा ही क्रिकेट फैंस को एक बेहतरीन मुकाबला देखने को मिला है और उम्मीद है कि दूसरा टी20 मैच में रोमांच से भरपूर होगा।इस बार साउथ अफ्रीकी टीम अपने स्टार खिलाड़ियों जैसे एबी डिविलियर्स, हाशिम अमला व डेल स्टेन के बिना ज्याद मजबूत तो नजर नहीं आ रही है, लेकिन टीम में युवा खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है जो विराट की टीम इंडिया को कड़ी टक्कर देने का माद्दा रखती हैं।नजर डालते है टीम इंडिया की संभावित एकादश पर....
#IndiavsSouthAfrica #2ndT20I #PredictedXI