एक 10 साल की बच्ची नदी में तैरने जाती है और कुछ दिन बाद उसकी मौत हो जाती है। इन दिनों इस घटना से पूरा अमेरिका हिल गया है। टेक्सास में रहने वाली 10 साल की लिली इसी महीने लेबर डे छुट्टी पर एक नदी में तैरने गई थी। लेकिन वहां से जब लौटी तो उसके सिर में दर्द उठा और बाद में बुखार आ गया। हॉस्पिटल में भर्ती होने के बाद लिली काेमा में चली गई। डॉक्टर्स ने जांच में पाया कि लिली के दिमाग में ब्रेन ईटिंग अमीबा घुस गया था। जो अंदर ही अंदर उसका दिमाग खा रहा था। जांच में पाया गया कि लड़की को नेगलेरिया फाउलेरी के कारण ब्रेन इन्फेक्शन हो गया। ये ऐसे अमीबा की वजह से हुआ था, जो दिमाग के टिश्यू को बर्बाद करने लगता है।
- ये अमीबा नाक के जरिए शरीर के अंदर जाता है और फिर धीरे-धीरे दिमाग पर पहुंच जाता है।
- परिवार ने बताया कि उस दिन नदी में करीब 40 लोग नहा रहे थे, लेकिन लिली को ही दिमागी बुखार आया। पहले उन्हें लगा कि ये मामूली होगा, लेकिन उनकी बेटी इससे रिकवर नहीं हो पाई।