इंडिया इंटरनेशनल सेंटर की वह शाम पुरानी फ़िल्मों के गीतों और गायिकाओं के नाम रही । डेढ़ घंटे तक सुनने वालों के दिलों में नूरजहां से लेकर रेखा भारद्वाज तक के सुरों का अहसास धड़कता रहा । संगीत संध्या का लुत्फ़ उठाने के लिए आए ख़ास मेहमानों में न्यायमूर्ति जी एस सिस्तानी , सिक्किम के पूर्व राज्यपाल वाल्मीकि प्रसाद सिंह, साहित्यकार और कवि आलोचक बुद्धिनाथ सिंह , मुंबई के उद्योगपति किशोर बियानी, विवेक पिंछा और आलोक मुखर्जी, अभिनेत्री और फिल्मकार डॉक्टर लवलीन थड़ानी मुंबई की समाजसेवी जुल्फी आहूजा, वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रताप वैदिक, विनोद अग्निहोत्री और इंडिया न्यूज़ के वरिष्ठ संपादक मनीष अवस्थी , सांसद विवेक तनख़ा , गोपाल दीक्षित, फिल्मकार शरद दत्त और सांस्कृतिक हस्ती अमरजीत कोहली समेत सैकड़ों संगीत प्रेमी अंत तक इसका आनंद उठाते रहे।