If you also apply contact lenses to the eyes, then there will be problem in makeup. Well, like every time, we have found a solution to your problem. With the help of this, you will not have any problem in making up the eyes despite applying lenses. However, some precautions need to be taken during this period.
अगर आप भी आंखों में कांटेक्ट लेंस लगाती हैं तो मेकअप में दिक्कत होती होगी। खैर हर बार की तरह इस बार भी हम आपकी समस्या का समाधान खोज लाए हैं। इसकी मदद से आपको लेंस लगाने के बावजूद आंखों का मेकअप करने में कोई दिक्कत नहीं होगी। हालांकि इस दौरान कुछ सावधानी बरतने की जरूरत है।
#Contactlenses #makeuptips