लंदन में एक शख्स ने पीएम बोरिस जॉनसन को खरी-खोटी सुनाई। जॉनसन एक हॉस्पिटल में नेशनल हेल्थ सर्विस का जायजा लेने पहुंचे थे। शख्स ने कहा-मेरी सात दिन की बच्ची मरने की हालत में है। हॉस्पिटल में कोई स्टाफ की कमी है, सरकार कुछ नहीं कर रही है। शख्स बोला-आप यहां फोटो खिंचवाने आए हैं। बाद में जॉनसन ने ट्वीट किया- मैं 57 दिनों से पीएम हूं। लोगों से बात करना और समस्या सुनना मेरा काम है। कैमरे के सामने पीएम के विरोध का वीडियो अब सुर्खी बन गया है।