रायपुर. छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार में मंत्री प्रेमसाय एस टिकम ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादास्पद बयान दिया। मोदी सरकार-2 के 100 दिन के कार्यकाल पूरे होने के सवाल पर टिकम ने कहा कि मोदी सरकार की उपलब्धि यही है कि वे ट्रेन में मंत्रियों के बैग चोरी करवाते हैं। भाजपा के लोगों की भी यही मानसिकता है।
प्रेमसाई ने कहा, ‘‘मोदी जी रेलवे में चोरी करवा रहे हैं। वे मंत्रियों का बैग चोरी करवा रहे हैं। ये उनकी उपलब्धि है।’’ प्रेमसाई का 17 सितंबर को अमरकंटक एक्सप्रेस में सफर के दौरान बैग चोरी हो गया था। इसी बात पर नाराज होते हुए उन्होंने मोदी पर तंज कसा।
अमरकंटक एक्सप्रेस में बैग चोरी हुआ था
कांग्रेस मंत्री मंगलवार शाम को अमरकंटक एक्सप्रेस से रायपुर से पेंड्रारोड के लिए निकले थे। रात को 11 बजे पेंड्रारोड रेल्वे स्टेशन पहुंचे तब उन्हें बैग चोरी होने के बारे में पता चला। इस पर अगले दिन प्रेमसाय ने पत्रकारों से कहा कि मोदी सरकार 100 दिन की बात कर रही है और ट्रेन में चोरी की घटनाएं हो रही हैं। मोदी मंत्रियों का बैग ट्रेन से चोरी करवा रहे हैं, यही इनकी सरकार की मानसिकता है।
‘भूपेश सरकार से ज्यादा खराब सरकार अब तक नहीं देखी’
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने ने कहा कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में भूपेश सरकार से ज्यादा खराब सरकार आज तक नहीं देखी। उपासने ने पूछा कि आखिर मंत्री के बैग में ऐसा क्या था, जिसे खोने के बाद वे अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। उन्होंने कहा कि विश्व में सबसे लोकप्रिय जननेता और दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री जिन्होंने भारत की साख को आसमान पर पहुंचा दिया है, उनके प्रति किसी मंत्री की ऐसी बदजुबानी की जितनी निंदा की जाए, वह कम है।