Rashtriya Janata Dal founder and former Bihar Chief Minister Lalu Prasad Yadav is restless due to his deteriorating health. According to doctors treating him at Rims in Ranchi, Lalu's kidney has deteriorated by over 65 per cent. It is necessary to change it. In such a situation, a couple of Saharsa have come forward to help them.
राष्ट्रीय जनता दल के संस्थापक और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बिगड़ते स्वास्थ्य से उनके समर्थक बेचैन हैं। रांची स्थित रिम्स में उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों के मुताबिक, लालू की किडनी 65 फीसदी से ज्यादा खराब हो गई है। उसको बदलना जरूरी है। ऐसे में सहरसा का एक कपल उनकी मदद के लिए आगे आया है।
#LaluYadav #LaluYadavJail #LaluYadavKidney