Shikhar Dhawan posted an endearing video on Instagram on Thursday. In the video Rohit Sharma can be seen packing toys to gift his daughter Samaira ahead of Bengaluru T20 Match. Ravindra Jadeja also admitted to buying toys for his daughter nidhyana.
टीम इंडिया के हिटमैन यानी रोहित शर्मा कितने शानदार बल्लेबाज हैं. ये तो पूरी दुनिया जानती है. लेकिन, बहुत कम ही लोगों को पता है कि रोहित एक जिम्मेदार पिता भी हैं. क्रिकेट से फुर्सत लेकर रोहित शर्मा हमेशा अपनी प्यारी बेटी समायरा के साथ समय बिताना पसंद करते हैं. कई बार रोहित को सोशल मीडिया पर भी अपनी बेटी के साथ फोटो और विडियो शेयर करते देखा गया है.
#ShikharDhawan #RohitSharma #RavindraJadeja