10 साल के बच्चे ने मां की गोद में तड़प-तड़प कर दी जान। ये वीडियो सिंध के बेनजीर भुट्टो अस्पताल के बाहर का है। यहां बच्चे को कुत्ते ने काट लिया था। लेकिन हॉस्पिटल में रेबीज का इन्जेक्शन ही नहीं था। पाक नागरिक ने वीडियो ट्वीट कर भारत से मांगी थी मदद
उसने लिखा-अगर पाकिस्तान अपना घमंड एक तरफ रखता तो शायद भारत भी इस बच्चे की मदद कर पाता। कश्मीर मसले पर पाकिस्तान ने भारत से ट्रेड बंद कर दिया है। इससे भारत से जाने वाली दवाईयों पर भी रोक लग गई।