विश्व हिन्दू परिषद की नेता साध्वी प्राची ने एक बार फिर विवादित बयान देकर भाजपा और मोदी सरकार को मुश्किल में डालने का काम किया है। इस बार साध्वी ने कहा है कि हिंदुओं को अभिनेता आमिर खान, सलमान खान और शाहरुख खान की फिल्में नहीं देखनी चाहिए। रविवार को देहरादून में आयोजित एक सभा में साध्वी ने इन अभिनेताओं की तस्वीर अपने घरों में नहीं लगाने की सलाह देते हुए कहा कि खानों की फिल्मों से हमारे बच्चों को उचित संस्कार नहीं मिलता।