देश भर में मैगी पर चल रही जांच के बाद हरिद्वार के खाद्य विभाग ने बॉलीवुड स्टार माधुरी दीक्षित को नोटिस जारी कर दिया है। खाद्य विभाग ने माधुरी को ये नोटिस गुमराह करने के आरोपों के तहत भेजा है। खाद्य विभाग ने मैगी का विज्ञापन करने वाली माधुरी से पूछा है कि आप किस मानक के तहत ये विज्ञापन कर रही हैं l