ढाका। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने शनिवार को कोलकाता, ढाका, अगरतला और ढाका, शिलांग, गोहाटी बस सेवा को हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर पश्चिाम बंगाल की मुख्यढमंत्री ममता बनर्जी भी मौजूद थीं। अपनी बांग्लादेश यात्रा में मोदी ने मुक्तिवाहिनी के शहीदों को श्रद्धाजलि दी तथा स्मारक के पास उदय पद्म नामक पौधा लगाया।