मुंबई और इसके उपनगरों में मूसलाधार बारिश से शुक्रवार को जनजीवन ठप हो गया। भारी बारिश के कारण लोकल ट्रेन सेवा और हवाई यातायात भी प्रभावित हुआ। इसके चलते लोगों को को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। गुरुवार रात से हो रही मूसलाधार बारिश के बाद पटरियों पर पानी जमा होने से ट्रेनों के रद्द होने के कारण सुबह में ऑफिसों के लिए निकले हजारों लोग उपनगरीय रेलवे स्टेशनों पर फंस गए। समुद्र में हाईटाइड के चलते मुख्य मंत्री देवेन्द्र फडनवीस और बीएमसी ने लोगों से समुद्र के निकट नहीं जाने की सलाह भी दी है।