टीवी धारावाहिक 'उड़ान' में अपने अभिनय के कारण चर्चित अभिनेता साई बलाल को मुंबई पुलिस ने 15 जुलाई की शाम को गोरेगांव से गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ यौन शोषण का मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि बलाल के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराने वाली 'उड़ान' में उनकी को-स्टार है। गौरतलब है कि उड़ान धारावाहिक में बलाल खलनायक का ही रोल निभा रहे हैं।