कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि 56 इंच की छाती छह महीने में 5.6 इंच की रह जाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रधानंमत्री ने न खाऊंगा न खाने दूंगा का वादा किया था। उन्हें ललित मोदी को वापस लाना चाहिए। हम संसद में किसी भी तरह भूमि बिल को पास नहीं होने देंगे। किसानों की एक इंच जमीन नहीं जाने देंगे।