मुंबई बम धमाके के दोषी याकूब मेमन की फांसी रोकने से इनकार करने वाले सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा को जान से मारने की धमकी दी गई है। तुगलक रोड स्थित उनके घर पर बुधवार को आई इस गुमनाम चिट्ठी में कहा गया है कि उन्हें जितनी सुरक्षा बढ़ानी है बढ़ा लें, वे उन्हें खत्म कर देंगे। तुगलक रोड थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चिट्ठी मिलने के बाद न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा के सरकारी आवास के चारों तरफ सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है। साथ ही इस केस में सुनवाई करने वाले सभी जजों के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।