नीतीश ने लालू की तुलना विषैले सांप से की | Nitish says Lalu 'Poisonous Snake'

Webdunia 2019-09-20

Views 1

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर तीखा प्रहार करते हुए इशारों ही इशारों में उनकी तुलाना विषैले सांप से की है। कुमार ने अपने आधिकारिक ट्‍विटर एकाउंट पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में ट्वीट किया कि बिहार का विकास मेरा मुख्य एजेंडा है। इसके बाद उन्होंने दोहा लिखा- 'जो रहीम उत्तम प्रकृति, का करी सकत कुसंग। चंदन विष व्यापत नहीं लिपटे रहत भुजंग।' इस दोहे के माध्यम से मुख्यमंत्री ने इशारों की इशारों में गठबंधन के अहम सहयोगी लालू प्रसाद यादव की तुलना ऐसे विषैले सांप से की है जिसके बुरे साथ का असर उन पर नहीं पड़ने वाला है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS