फिल्म अभिनेत्री और किंग्स इलेवन पंजाब की मालकिन प्रीति जिंटा को शक है कि उनके कुछ खिलाड़ी मैच फिक्सिंग से जुड़ी संदिग्ध गतिविधियों में शामिल थे। अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि प्रीति जिंटा ने 8 अगस्त को बीसीसीआई अफसरों के साथ हुई मीटिंग में यह बात कबूली है। प्रीति ने बैठक में कहा कि किंग्स इलेवन पंजाब के कुछ खिलाड़ियों का संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होना संभव है। अखबार के अनुसार, बैठक में प्रीति ने कहा कि मैंने इस तरह की संदिग्ध गतिविधियों को करीब से देखा है। इन्हें लेकर मैं पहले ही बोलना चाहती थी, लेकिन मेरे पास कोई ठोस सबूत नहीं थे।