भारतीय एकदिवसीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्रसिंह धोनी ने बुधवार को आगरा में आसमान से एएन-32 विमान से पैराशूट के सहारे छलांग लगाई। धोनी पिछले 13 दिनों से आगरा के पैरा ट्रेनिंग स्कूल में पैरा जंपिंग का प्रशिक्षण ले रहे थे। बुधवार सुबह करीब 6.30 बजे उनकी छलांग प्रस्तावित थी, लेकिन पहले मौसम का जायजा लिया गया। भारतीय सेना की ओर से लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद उपाधि से सम्मानित धोनी ने मलपुरा स्थित ड्रॉपिंग जोन में एएन-32 विमान से छलांग लगाई। पैराशूट बांधकर कूदे धोनी ने निश्चित दूरी पर पैराशूट खोला और फिर वे सफलता से जमीन पर उतर गए।