अमेरिका ने आतंकवाद के बढ़ते खतरे खासकर इस्लामिक स्टेट के बढ़ते वैश्विक प्रभाव को लेकर अपने नागरिकों को भारत सहित विश्व भर में आतंकवाद से संबंधित यात्रा परामर्श जारी किया है। अपने परामर्श में अमेरिका ने लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकवादी संगठन का उल्लेख किया है जो भारत के लिए गंभीर खतरा बना हुआ है। इसके अनुसार, भारत लगातार आतंकवादी और विद्रोही गतिविधियों का अनुभव कर रहा है जो अमेरिकी नागरिकों को सीधे तौर पर या अप्रत्यक्ष तौर पर प्रभावित कर सकता है।