गुरदासपुर आतंकवादी हमलों को अंजाम देने वाले तीन आतंकवादी पाकिस्तान के सरगोदा से आए थे और मारे गए आतंकवादियों से मिले एक जोड़ी जूते पर ‘चीता’ ब्रांड का निशान मिला है, जो पाकिस्तान का प्रसिद्ध ब्रांड है। भारत ने एनएसए स्तर की होने वाली बातचीत में पाकिस्तान को सौंपने के लिए जो दस्तावेज तैयार किया था उसमें इसका उल्लेख था। मारे गए आतंकवादियों में से एक के जूते के अंदर के सोल पर ‘चीता’ ब्रांड का निशान मिला है। ब्रांड के नाम को छिपाने के लिए अन्य दो जोड़ी जूतों को खरोंच दिया गया और स्याही से छिपाने की कोशिश की गई। आतंकवादियों ने 27 जुलाई को गुरदासपुर में हमलों को अंजाम दिया था जिनमें सात लोग मारे गए।