प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को सिंगापुर में पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी की कंपनियों के दो खातों का पता चलने के बाद एजेंसी ने दोनों खातों को सील करा दिया है। इसके साथ ही ईडी ने सिंगापुर में अधिकारियों से भी संपर्क साधा है और अपील की है कि वह इस खाते की रकम को भारत भेजें। इसके जवाब में सिंगापुर अधिकारियों ने कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने को कहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले की जांच के लिए मुंबई से ईडी की एक टीम सिंगापुर जाकर वहां के अधिकारियों से मिली थी। वहीं, ईडी ने ललित मोदी के खिलाफ ‘रेड कार्नर नोटिस’ जारी करने का अनुरोध भेज दिया है।