शिवसेना के नेता संजय राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया है कि स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर को भारत रत्न से नवाजा जाए। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिए गए एक पत्र में राउत ने सावरकर को हिंदु राष्ट्र का कट्टर समर्थक बताते हुए पिछली सरकारों पर आरोप लगाया कि उन्होंने वीर सावरकर को नकारा है। उन्होंने आगे लिखा है ब्रिटिश कोर्ट ने उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई और अंडमान द्वीप में स्थित जेल में भेज दिया। उन पर वहां जुल्म ढाए गए। बीमार होने पर इलाज तक नहीं कराया गया। बावजूद इसके वे दृढ़ व देशभक्त रहे।