बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके द्वारा बिहार को दिया गया विशेष पैकेज 'खोदा पहाड़ निकली चुहिया' की तरह है। उन्होंने कहा कि अफवाह मास्टर मोदी ने आंकड़ों से राज्य के लोगों को बरगलाने की कोशिश की है, जनता उनके छलावे में आने वाली नहीं है।