दिल्ली में सस्ते दर पर प्याज बेचने के दिल्ली सरकार के दावे की पोल खुल गई है। एक आरटीआई में हुए इस खुलासे को मानें तो दिल्ली सरकार ने सस्ते दाम में प्याज खरीदा और बाजार भाव से कम दाम में बेचकर मुनाफा कमाया। दिल्ली सरकार ने 2500 टन प्याज 14 से 20 रुपए प्रति किलो के हिसाब से खरीदा था। इसकी औसत कीमत 17 रुपए किलो बैठती है, जबकि सस्ता प्याज बेचने का दावा करते हुए सरकार ने इसे 30 रुपए किलो बेच रही है। प्याज-खरीद पर RTI लगाने वाले याचिकाकर्ता विवेक गर्ग ने एलजी और एबीसी से दिल्ली सरकार के मंत्रियों, अफसर, विधायकों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। दूसरी ओर आप सरकार ने एक विज्ञापन जारी कर कहा है कि केन्द्र ने नासिक से 18 रुपए किलो प्याज खरीदकर हमें 33 रुपए में बेचा।