27 हजार दर्शक क्षमता वाला इंदौर का होल्कर स्टेडियम में 14 अक्टूबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए पूरी तरह से तैयार है। इंदौर में 11वीं मर्तबा वनडे मैच खेला जा रहा है। दोनों टीमें इंदौर पहुंच चुकी है। मंगलवार की सुबह भारतीय टीम ने नेट प्रेक्टिस की जबकि दक्षिण अफ्रीका की टीम दोपहर डेढ़ बजे अभ्यास करने उतरेगी। होल्कर स्टेडियम में अब तक तीन मैच हुए हैं और तीनों में भारत जीता है। दो बार उसने इंग्लैंड को और एक बार वेस्टइंडीज को हराया है।