मुंबई में शिवसैनिकों ने आज सुधींद्र कुलकर्णी पर काली स्याही फेंककर उनका पूरा चेहरा बदरंग कर दिया। आज ही सुधींद्र कुलकर्णी ने पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री कसूरी की किताब का विमोचन समारोह रखा है। शिवसैनिकों ने आज सुबह जमकर उत्पात मचाया और उनके चेहरे को पूरी तरह काला कर दिया। सुधींद्र ने कहा कि हम डरने वाले नहीं है। इस घटना पर महाराष्ट्र के मु्ख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने कहा कि कार्यक्रम को और सुधींद्र कुलकर्णी के परिवार को पूरी सुरक्षा प्रदान करेंगे।