बिहार विधानसभा चुनाव पांच चरणों में होंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने बुधवार को कहा कि मतदान प्रक्रिया 16 सितंबर से शुरू होगी और परिणामों की घोषणा दीपावली से पहले 8 नवंबर को होगी। 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए पहले चरण का मतदान 12 अक्टूबर, दूसरे चरण का 16 अक्टूबर, तीसरे चरण का 28 अक्टूबर, चौथे चरण का एक नवंबर तथा पांचवें चरण का मतदान पांच नवंबर को होगा। चुनाव तारीख की घोषणा के साथ बिहार में आचार संहिता लागू हो गई है। राज्य के 38 में से 29 जिले नक्सल प्रभावित हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले विधानसभा चुनाव में जदयू को 115 और भाजपा को 91 सीटें मिली थीं। तब दोनों दलों ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था, लेकिन इस बार दोनों ही दल आमने-सामने हैं।