दिल्ली में दो मासूम बच्चियों के साथ सामूहिक बलात्कार की घटनाओं के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पुलिस व्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर इस तरह की घटनाएं फिर से होती हैं तो वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चैन से नहीं सोने देंगे। केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में ‘जंगलराज’ होने का जिक्र करते हुए कहा कि कानून-व्यवस्था एक साल के लिए दिल्ली सरकार के सुपुर्द कर दिया जाना चाहिए। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, प्रधानमंत्री को यह समझ लेना चाहिए कि मैं शीला दीक्षित नहीं हूं। मैं खामोश नहीं रहूंगा।