बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में सीट बटवारे पर सोमवार को अंतिम मुहर लग गई। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने घोषणा करते हुए कहा कि भाजपा 160 सीटों पर, रामविलास पासवान की पार्टी एलजेपी 40, आरएलएसपी 23 और जीतनराम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा-सेकुलर 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। मांझी के कुछ उम्मीदवार भाजपा के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ेंगे। शाह ने कहा कि सीटों के बटवारे का फैसला हमने एकजुट होकर लिया है। बिहार में एनडीए को दो तिहाई बहुमत मिलेगा। उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन बिखर चुका है, इसके मुखिया मुलायमसिंह यादव ही अलग हो चुके हैं।