पूर्णिया। देश में कथित तौर पर बढ़ती असहिष्णुता पर विपक्ष समेत विभिन्न वर्गों की आलोचनाओं के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को पूर्णिया की चुनावी सभा में कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि 1984 के सिख विरोधी दंगों के बाद कांग्रेस को असहिष्णुता पर हमें उपदेश देने का कोई अधिकार नहीं है, वे इस विषय पर ड्रामा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने जदयू और राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश और लालू ने किस मजबूरी में 1984 के सिख विरोधी दंगों के आरोप का सामना करने वाली कांग्रेस के साथ गठबंधन किया?