पाकिस्तान को आतंकवाद का सबसे बड़ा प्रायोजक देश बताते हुए भारत ने उसे कब्जे वाले कश्मीर को तुरंत खाली करने को कहा है। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने सिलसिलेवार ढंग से कई ट्वीट किए। भारत सरकार ने ऐसी तीखी प्रतिक्रिया दशकों बाद दी है। स्वरुप ने कहा कि कश्मीर से सेना हटाना नहीं, बल्कि पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद खत्म करना सही रास्ता है। पाकिस्तान आतंकवाद का नहीं, बल्कि अपनी नीतियों का पीड़ित है। हकीकत में वह खुद ही आतंकवाद का बड़ा प्रायोजक देश है। भारत सरकार की ओर से कहा गया है कि पाक भले ही खुद को आतंकवाद का पीड़ित बताता रहा हो, लेकिन असलियत यही है कि इसकी जमीन आतंकवादियों की शरणस्थली बनी हुई है।