आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट भारत में भी अपनी जड़े जमाने की योजना बना रहा है। जो खबरें आ रहीं हैं, वे बहुत चौंकाने वाली हैं। पता चला है कि भारत में अपने पैर पसारने के लिए 150 युवक इंटरनेट के जरिये ISIS में भर्ती होने की फिराक में हैं। इन युवकों में अधिकांश दक्षिण भारत के हैं। सरकार का खुफिया तंत्र सक्रिय हो गया है और वह ऐसे युवकों की जानकारियां जुटाने में जुट गया है। आतंकी बनने की कोशिश में लगे युवकों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी हाल ही में कहा था कि जब दुनिया के कई देश आतंक से जूझ रहे हैं तो ऐसे में भारत भी अछूता नहीं है।