मुंबई में शिवसेना के बवाल के बाद आईसीसी ने पाकिस्तान के अंपायर अलीम डार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही एकदिवसीय श्रृंखला के बाकी मैचों से हटा दिया है। आईसीसी एलीट पैनल के अंपायर डार ने पहले तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग की थी। उन्हें 22 अक्टूबर को चेन्नई में और 25 अक्टूबर को मुंबई में होने वाले वनडे मैचों में भी अंपायरिंग करनी थी। इसी बीच भारत ने कॉमेंट्री कर रहे पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम और शोएब अख्तर को भी वापस जाने को कह दिया गया है।