गुलाम अली के कंसर्ट को रद्द करने के बाद शिवसैनिकों ने कसूरी के पुस्तक विमोचन समारोह के पहले जमकर बवाल मचाया था। इसके बाद शिवसैनिकों का अगला निशाना बीसीसीआई का दफ्तर बना, जहां वे अध्यक्ष शशांक मनोहर की टेबल पर चढ़ गए। अब शिवसेना का अगला निशाने पर पाकिस्तानी कलाकार हैं। शिवसेना ने धमकी दी है कि वह फिल्म ‘रईस’ में अदाकारा माहिरा खान और ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में फवाद खान को महाराष्ट्र में फिल्मों का प्रचार नहीं करने देगी।’ यही नहीं, शिवसेना ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए उन्हें ढ़ोंगी बताया है। शिवसेना के दप्तर के बाहर एक बड़ा पोस्टर लगाया है, जिसमें बाल ठाकरे के सामने मोदी को झुकते हुए नमन करते हुए दर्शाया है।