दिल्ली विधानसभा में विधायकों की वेतन बढ़ाने का बिल गुरुवार को पास हो गया है। इस बिल के पास होने के बाद विधायकों का वेतन चार गुना बढ़ गया है। अब दिल्ली के विधायकों को हर महीने बतौर सैलरी 12 हजार नहीं बल्कि 50 हजार रुपए मिलेंगे। वेतन और भत्तों को मिलाकर हर विधायक को हर महीने अब 2 लाख 35 हजार रुपए से ज्यादा मिलेंगे। दिलचस्प बात यह कि दिल्ली के विधायकों के सैलरी प्रधानमंत्री से भी ज्यादा हो गई है। प्रधानमंत्री की बेसिक सैलरी 50 हजार रुपए है और भत्ते मिलाकर उन्हें कुल 1 लाख 60 हजार रुपए वेतन मिलता है।