आतंक और आतंकवादियों को बढ़ावा देने से इंकार करने वाले पाकिस्तान के झूठ पर से पर्दा उठ गया है। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने कबूला है कि वो हमेशा से आतंकवाद को प्रशिक्षण देता रहा है। यही नहीं, मुशर्रफ ने आतंकी हाफिज सईद और ओसामा बिल लादेन को भी पाकिस्तान का हीरो बताया। एक पाक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में मुशर्रफ ने कहा कि पाकिस्तान ने लश्कर ए तयैबा के आतंकियों को जम्मू- कश्मीर में हमले के लिए ट्रेनिंग दी। उन्होंने आतंकवाद को हमने पाला पोसा, ये हमारे लिए फायदेमंद साबित हुआ। हाफिज सईद के साथ सीमा पार कर कश्मीर में जेहाद छेडऩे वाले लोग भी हमारे हीरो है।