अमेरिका के व्हाइट हाउस से जारी एक बयान में राष्ट्रपति ओबामा ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक ईमानदार नेता बताया। इतना ही नहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति का मानना है कि मोदी का नजरिया पूरी तरह स्पष्ट है और उनकी तथ्यों पर गहरी पकड़ होती है। प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी की ओबामा से छठी मुलाकात पेरिस में हुई थी। मुलाकात के बाद नरेन्द्र मोदी को ओबामा ने सराहते हुए कहा कि भारत के विकास को लेकर मोदी का नजरिया पूरी तरह से स्पष्ट है। मोदी उन मुद्दों को भलीभांति समझते हैं, जो भारत और अमेरिका दोनों के हित में हैं।