अहमदाबाद। भाजपा के निलंबित सांसद कीर्ति आजाद ने कहा कि वे अपने निलंबन नोटिस का जवाब डॉ. सुब्रमण्यन स्वामी की मदद से देंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी उन्हें बताए कि उन्होंने कौन से पार्टी विरोधी काम किए हैं। आजाद ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा है कि वे मामले में दखल दें और उन्हें न्याय दिलाएं। उन्हें निलंबन नोटिस मिलने के बाद आम आदमी पार्टी का कहना है कि सत्तारुढ़ पार्टी, अरुण जेटली को बचाने की कोशिश कर रही है।