अयोध्या में करीब आठ साल बाद राम मंदिर निर्माण के लिए पत्थर आने का काम अचानक फिर से शुरू हो गया। इन शिलाओं को पूजने के बाद रामसेवकपुरम में रखा जा रहा है और यहीं से इन्हें निर्माण स्थल पर भेजा जाएगा। रामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष गोपालदास ने कहा कि मंदिर निर्माण की पूरी तैयारी कर ली गई है। केवल पत्थर से ही मंदिर का निर्माण होना है। वहीं दूसरी तरफ बाबरी मस्जिद केस के पक्षकार हाशिम अंसारी का कहना है कि मामला सुप्रीम कोर्ट में है, जो फैसला होगा वह उसे मानेंगे। उन्होंने सरकार से शिला पूजन रोके जाने की अपील की है।