सोशल मीडिया क्षेत्र की अग्रणी कंपनी फेसबुक ने आरोप लगाया है कि दूरसंचार नियामक ट्राई के कार्यालय में किसी ने उसकी वेबासाइट से ई-मेल ब्लॉक कर दिया जिसका इस्तेमाल लोग निर्धारण मूल्य के मुद्दे पर अपनी टिप्पणियों को साझा करने के लिए करते थे। फेसबुक ने ट्राई की ओर से डाटा सेवाओं के लिए निर्धारण मूल्य के लिए नियमन प्रारूप पर एक परामर्श पत्र पेश किए जाने के जवाब में अपने इंटरनेट प्लेटफॉर्म फ्री बेसिक्स का बचाव करने के लिए अभियान शुरू किया है। इस सोशल मीडिया कंपनी की चिंता है कि नियामक उसके ब्री बेसिक्स मंच को प्रतिबंधित कर सकता है। फ्री बेसिक्स कुछ वेबसाइट एवं ऐप्लीकेशन को संचालित करने की सुविधा प्रदान करता है। अपने इस मंच के बचाव में फेसबुक ने जोरदार ढंग से अभियान शुरू कर रखा है।