दीपिका पादुकोण और कंगना रनौट में कभी नहीं बनी, बावजूद इसके वे संजय दत्त के जीवन पर बनी फिल्म में दिखाई दे सकती हैं। हालांकि दोनों के बीच एक भी सीन नहीं होगा क्योंकि एक हीरोइन संजय दत्त की पहली पत्नी ऋचा का और दूसरी हीरोइन वर्तमान पत्नी मान्यता का किरदार निभाएंगी। सूत्रों के मुताबिक दोनों हीरोइनों से निर्देशक राजकुमार हिरानी की बातचीत चल रही है। हालांकि कंगना से जुड़े सूत्रों का कहना है कि कंगना को फिलहाल फिल्म का ऑफर नहीं मिला है।
संजय दत्त का रोल रणबीर कपूर निभाएंगे और इसके लिए उन्हें विशेष तैयारी करना होगी। कहा जाता है कि इस फिल्म के लिए रणबीर ने किशोर कुमार की लाइफ पर बनने वाली फिल्म को छोड़ने का मन बना लिया है।