नए चेहरों को मौका देना सलमान खान को पसंद है और अब बारी 'टाइगर' की है। ये जैकी के बेटे नहीं है बल्कि सलमान के बॉडीगार्ड शेरा का बेटा है।
सलमान को जब 'बॉडीगार्ड' फिल्म मिली तो उन्होंने शेरा को ध्यान में रख कर ही अपनी भूमिका निभाई।
शेरा के बेटे टाइगर से सलमान प्रभावित हैं और उसे फिल्म इंडस्ट्री से जोड़ रहे हैं। सलमान ने टाइगर को 'सुल्तान' में सहायक निर्देशक बना दिया है। इससे टाइगर को फिल्म बनाने के तौर-तरीकों का ज्ञान हो जाएगा। आगे चलकर टाइगर को हीरो या निर्देशक के रूप में सलमान पेश कर सकते हैं।