फिल्म अभिनेता अनुपम खेर को कराची साहित्य उत्सव के लिए वीजा न दिया जाना साबित करता है कि जिस तरह खेर कश्मीर और कश्मीरी पंडितों का मुद्दा उठा रहे हैं, पाकिस्तान डर गया है। हो सकता है पाक को यह डर सता रहा हो कि साहित्यकारों के मंच से अनुपम कहीं कश्मीर का मुद्दा ना उठा दें, जो उसके लिए किरकिरी का सबब बन सकता है।