शाहजहांपुर. उत्तर प्रदेश के लॉ कॉलेज की छात्रा के यौन शोषण के मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) ने पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और भाजपा नेता चिन्मयानंद को गिरफ्तार कर लिया। इसके लिए टीम शुक्रवार सुबह उसके दिव्य धाम आश्रम पहुंची थी। अदालत ने चिन्मयानंद को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। एसआईटी के मुताबिक, चिन्मयानंद ने छात्रा के वीडियो को सही बताते हुए मसाज और अश्लील बातें करने की बात स्वीकार की है।