भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित विश्व टी20 मुकाबले पर अनिश्चितता के बादल छा गए हैं क्योंकि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्रसिंह ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर कहा है कि राज्य सरकार इस मैच के लिए सुरक्षा मुहैया नहीं करा सकती। बीसीसीआई इससे मुश्किल में घिर गया है और भाजपा सांसद और बोर्ड सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा है कि राज्य को खेल पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। भारत पाक के बीच यह मैच 19 मार्च को धर्मशाला में खेला जाना है। मुख्यमंत्री के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए लोकसभा में ठाकुर ने कहा कि राज्य को महीनों पहले कार्यक्रम की जानकारी थी और उस समय उन्होंने ऐसी किसी चिंता के बारे में नहीं बताया