सैंडर्स ने हिलेरी क्लिंटन को हराया, ट्रंप जीते | Sanders sweeps to decisive win over Hillary Clinton

Webdunia 2019-09-20

Views 2

न्यू हैंपशायर में आयोजित प्राइमरी चुनाव में बर्नी सैंडर्स ने हिलेरी क्लिंटन को हरा दिया है और वाशिंगटन के सत्ता प्रतिष्ठान के खिलाफ मौजूदा गुस्से को भुनाते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने भी दो उम्मीदवारों को हराकर पहली जीत हासिल कर ली है। ये दोनों ही नतीजे कुछ समय पहले तक अप्रत्याशित लगते थे। खुद को लोकतांत्रिक समाजवादी बताने वाले सैंडर्स ने उस पूर्व विदेश मंत्री और पूर्व प्रथम महिला को हराया है, जिसका डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बनना एक समय लगभग तय ही माना जा रहा था। डेमोकेट्रिक उम्मीदवारी की राष्ट्रीय दौड़ में हिलेरी अब भी पसंदीदा दावेदार बनी हुई हैं लेकिन वरमोंट के सीनेटर की जीत प्राइमरी के प्रतिस्पर्धी अभियान की दिशा बदल सकता है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS