नवाज शरीफ ने माना कारगिल युद्ध भारत की पीठ में छुरा था | Nawaz accepts Kargil intrusion

Webdunia 2019-09-20

Views 2

आखिरकार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने माना ही लिया कि कारगिल युद्ध भारत की पीठ पर छुरा घोंपने जैसा था। उन्होंने एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल पर 15 फरवरी को पैनल डिस्कशन के दौरान यह बात कबूली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी की दोस्ती को याद करते हुए शरीफ ने कहा कि वाजपेयी साहब ने इस बात का गिला किया। उन्होंने कहा था कि जनाब एक तरफ तो लॉ ऑफ डिक्लियरेशन हो रहा है और दूसरी तरफ कारगिल का मिसएडवेंचर देकर पीठ में छुरा घोंपा गया। नवाज शरीफ ने कहा कि वाजपेयी साहब ठीक कहते हैं। उनकी जगह मैं भी होता तो यही कहता। उनकी पीठ में वाकई छुरा घोंपा गया था। शरीफ ने मजबूरी जताते हुए कहा कि लेकिन मैं ये गिला किससे करूं अब। उन्होंने कहा कि जिस रब को आप मानते हैं उस रब को हम भी मानते हैं। उनसे ही गिला करूं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS